November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

‘द ग्रेट खली’ ने मुरैना के मनोज शिवहरे को दिया ताइक्वांडों का ग्रैंड मास्टर अवार्ड; अब मिला इंटरनेशनल कोच का दर्जा

मुरैना।
मुरैना के इंटरनेशनल ताइक्वांडो फाइट मास्टर एवं कोच मनोज शिवहरे को प्रतिष्ठित ग्रैंड मास्टर का अवार्ड दिया गया है। करनाल में हुए एक समारोह में डब्लूडब्लूई चैंपियन ‘द ग्रेट खली’ ने मनोज शिवहरे को ग्रैंड मास्टर की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया। एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन की ओर से यह खिताब मिलने के साथ ही मनोज शिवहरे को अब इंटरनेशनल कोच दर्जा प्राप्त हो गया है। यानी मनोज शिवहरे अब किसी भी देश में ताइक्वांडों कोच के रूप में काम करने के लिए अधिकृत हो गए हैं। 

मुरैना के तीन हजार से अधिक बच्चों को ताइक्वांडों सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके मनोज शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि ताइक्वांडों सेल्फ डिफेंस की सबसे उपयोगी एवं लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स में से एक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे काफी मान्यता प्राप्त हो चुकी है। ऐसे में उनके लिए ग्रैंड मास्टर का अवार्ड बहुत मायने रखता है। मजे की बात यह है कि इसी अवार्ड समारोह में उनकी ही शिष्या सोनाली वर्मा को भी इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड मिला है जो एक कोच होने के नाते उनके लिए दोहरी खुशी की बात है। 

बता दें कि मनोज शिवहरे मुरैना में ताइक्वांडो चैंपियन्स की नई पौध तैयार कर रहे हैं जिसके चलते ताइक्वांडो के क्षेत्र में मुरैना ने देशभर में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। मनोज शिवहरे को आगामी माह में कोलकाता में इंटरनेशनल लेवल का एक और महत्वपूर्ण खिताब दिया जाना है। इससे पहले 2019 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज की ओर से ‘हॉल ऑफ फेम बेस्ट कोच‘ अवार्ड दिया गया था। मनोज शिवहरे ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कामिनी शिवहरे को भी ताइक्वांडों की ट्रेनिंग देकर उन्हें ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल रैफरी का दर्जा दिलाया है। कामिनी अब मनोज शिवहरे की ताइक्वांडो एकेडमी में सहयोग करती हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video