April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा वाले)

प्रथम पुण्य-स्मरण
स्व. श्री सुरेशचंद्र शिवहरे 
(पुत्र स्व. लाला तोताराम शिवहरे)
पुण्यतिथि- 30.09.2022

पिता के रहने तक…..
प्रौढ़ हो चुके व्यक्ति  के भीतर भी 
जीवित रहता है एक अबोध बालक 
जो पिता के जाने पर 
उनके साथ चला जाता है।
पिता अकेले नहीं जाते…..
बचपन, खिलखिलाहट, निश्चिंतता 
साथ ले जाते हैं और छोड़ जाते हैं 
सागर से भी गहरी रिक्तता, जिसे 
कोई दिलासा कभी भर नहीं सकता।

बीते बरस आज ही के दिन आप हमें छोड़कर गए थे, और आज एक बरस बाद भी हम अपने जीवन में आपके स्नेह की गर्माहट को महसूस करते हैं। आप जीवित रहते हमारी हर खुशी पर दिलो-जान लुटाते रहे…सख्त रहकर हमें जीने का सलीखा सिखाते रहे। आपके संघर्षों की स्मृतियां हमें आपके बिना जीने का हौसला देती हैं, आपके विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं। 
आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम सब आपकी पावन स्मृतियों को  नमन करते हैं।

श्रद्धावनत
रवि शिवहरे-शिल्पी शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
आर्यन शिवहरे, अनुराग शिवहरे (पौत्रगण)
रीता-अनिल शिवहरे (पुत्री-दामाद)
अनीता, बबीता, सविता पत्नी स्व. श्री सुनील शिवहरे (पुत्रियां)
कविता-कुमार गौरव (पुत्री-दामाद)
मनीष, सनी, दीपेश, देवांश, राघव, आशीष, कृष्णा (धेवते)
विनी, प्रिन्सेस (धेवतियां)
सतीशचंद शिवहरे, मोहनचंद शिवहरे, शुवेंद्र कुमार शिवहरे, भूपेंद्र कुमार शिवहरे, संजय शिवहरे (भतीजेगण) एवं समस्त शिवहरे परिवार, सिकंदरा, आगरा।
निवासः- मकान नंबर-1, नीरव निकुंज, फेज-2, केके नगर के सामने, सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः-7417050135; 8896883764
फर्मः- 
श्री शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स, कैलाश मोड़, सिकंदरा, आगरा।
अनुराग ट्रेडर्स, सिकंदरा, आगरा।
ससुराल पक्षः-राजेंद्र, राजकुमार, शिव, हनी, टीटू, श्रेयांश (भतीजे), आलमगंज, लोहामंडी आगरा।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में