भोपाल।
जीवन के लिए एक वृक्ष से बड़ी प्रेरणा और क्या हो सकती है भला। हर मौसम, धूप-बारिश..आंधी-तूफान झेलने के बाद भी वृक्ष हमें ऑक्सीजन, फल और छाया देना नहीं छोड़ते। भोपाल में एकतापुरी के अशोका गार्डन स्थित श्री सहस्त्रबाहु मंदिर प्रांगण में 4 जुलाई को रोंपे गए 101 वृक्षों की ‘आशीष वाटिका’ कलचुरी समाजबंधुओं को राष्ट्रीय कलचुरी सेना के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आशीष राय की याद दिलाती रहेगी, और युवाओं को समाजहित में काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
स्व. श्री आशीष राय ने महज 35 वर्ष की आयु में समाजसेवा के क्षेत्र में जो काम और नाम किया, उसके लिए भोपाल के कलचुरी कलार समाज उन्हें हमेशा याद करेगा। अफसोस कि कोरोना महामारी ने बहुत कम आयु में उन्हें छीन लिया। कोरोना से करीब एक महीने लड़ने के बाद बीती 19 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। भोपाल के कलचुरी कलार समाज ने रविवार 4 मई को उनकी स्मृति में वृक्षारोपण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का संकल्प जताया।
राष्ट्रीय कलचुरी सेना के महासचिव विपिन राय और मीडिया प्रभारी सुधाकर राउत ने बताया कि आशीष राय के निधन से संगठन व समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई। आशीष राय के कार्यकाल में राष्ट्रीय कलचुरी सेना ने समाजहित में अनेक उत्कृष्ट और प्रेरणादायी कार्य किए। उनकी अध्यक्षता में सेना ने प्रथम सहस्त्रबाहु कथा एवम् महायज्ञ का आयोजन किया, स्वंयवर और वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान जैसे गौरवपूर्ण कार्य किये। भोपाल का कलचुरी कलार समाज सदैव इन कार्यों के लिये श्री राय को याद करेगा जो कम समय में समाज में एक नई चेतना लाने और हर वर्ग को जोड़ने के अपने मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे थे।
विपिन राय ने कहा कि निरंतर समाजहित में सोचने और करने वाले आशीष राय को स्मृति में वृक्षारोपण से बेहतर श्रद्धांजलि कोई और हो नहीं सकती । राष्ट्रीय कलचुरी सेना ने स्व. श्री आशीष राय के स्मृति में 101 फलदार और छायादार वृक्षों की पौध रोंपी जिनमें नीम, आंवला, जामुन, बेल के 20-20 पौधे, पीपल के 15 और बरगद के 6 पौधे रौंपे। एकतापुरी स्थित श्री सहस्त्रबाहु मंदिर प्रांगण में जिस जगह ये पौधे रौंपे गए, उस जगह को आशीष वाटिका का नाम देते हुए इन वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कलचुरी सेना के मार्गदर्शक शंकरलाल राय, सुश्री राजो मालवीय, कोषाध्यक्ष सुधीर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शिवहरे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राय, सहसचिव अशोक शिवहरे, जिलाध्यक्ष घनश्याम राय, वासुदेव आर्य संतोष राय के साथ सहयोगी संगठन कलचुरी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे , कल्पना राय अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मँच, आईका प्रदेश अध्यक्ष मनीष राय, कलचुरी सेना अध्यक्ष कौशल राय, मराठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार, धनेंद्र धुवारे, राधेश्याम शिवहरे, संतोष चौकसे, गौरीशंकर चौकसे, जितेन्द्र राय, राष्ट्रीय कलचुरी सेना महिला मंडल की सुशीला चौकसे, डाली मालवीय, सुनीता धुवारे, निशा राऊत आदि सहित सैकड़ो समाजजनों ने भाग लिया।
बता दें कि न्यू जेल रोड करोंद स्थित सिमरन मैरिज गार्डेन के संचालक श्री आशीष राय वरिष्ठ भाजपा नेता राजू राय और बंटी बबली डीजे एवं टेंट के संचालक बंटी राय के छोटे भाई थे। बैरसिया रोड स्थित देवकी नगर निवासी स्व. श्री राय अपने पीछे पत्नी श्रीमती नीतू राय और दो अबोध पुत्रों 4 वर्षीय देवांश राय और 2 वर्षीय वेदांत राय को छोड़ गए हैं। बता दें कि मृत्यु से एक महीने पहले ही 14 मार्च को श्री आशीष राय ने भोपाल में स्वयंवर नाम से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था।
समाचार
सच्ची श्रद्धांजलिः स्व. श्री आशीष राय की याद दिलाते रहेंगे ‘आशीषवाटिका’ के फलदार और छायादार वृक्ष
- by admin
- July 4, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago

Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025
Leave feedback about this