August 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जश्न-ए-आजादीः आगरा में विधायक श्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा; जगह-जगह स्वागत

आगरा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत निकाली गई यात्रा धाकरान से चौराहा से शुरू होकर सदरभट्टी चौराहा पर जाकर संपन्न हुई। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

श्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते चल रहे थे। यात्रा में सबसे आगे डीजे पर देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे। कुछ दूरी पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता भी यात्रा में शामिल हो गए। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। किसी ने श्री विजय शिवहरे को नोटों की माला भी पहनाई, तो किसी ने 21 किलो की फूलमाला से उनका स्वागत किया। यात्रा मे शामिल कार्यकर्ताओं को आग्रहपूर्वक ठेंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें प्रदान की गईं। यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर था कि धाकरान चौराहा से सदरभट्टी चौराहा पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया।

शोभायात्रा सदरभट्टी चौराहा पर संपन्न हुई जहां दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे, शू ट्रेडर श्री आकाश शिवहरे और अन्य़ स्थानीय कारोबारियों ने श्री विजय शिवहरे, श्री राजकुमार शिवहरे औऱ यात्रा का संचालन कर रहे युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे को केसरिया पगड़ी पहनाई और उनके हाथों से मिष्ठान्न का वितरण कराया। यात्रा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही राधाकृष्ण मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे, भारतीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता शिवहरे, सुगम शिवहरे, अमित शिवहरे, हर्ष शिवहरे, सुनील शिवहरे समेत शिवहरे समाज के कई युवाओं की भी भागीदारी रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video