November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आयुषी गुप्ता (शिवहरे) को ‘आगरा प्रहर’ सम्मान, लॉकडाउन में की सेवा के लिए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सराहा

आगरा। 
कोरोना के चलते तीन महीने से अधिक समय तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय रहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री आयुषी गुप्ता (शिवहरे) को आगरा के प्रमुख सामाजिक संगठन ‘लीडर्स आगरा’ ने सम्मानित किया है। ‘लीडर्स आगरा’ के 5वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उन्हें शॉल और केसरिया पट्टिका पहनाकर ‘आगरा प्रहरी’ सम्मान से नवाजा। 

नाई की मंडी में शिवहरे गली निवासी श्री पवन गुप्ता (पप्पन भाई) और श्रीमती संध्या गुप्ता की होनहार पुत्री आयुषी गुप्ता सेंट जोंस कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बीते रोज आगरा में सेक्टर-7 आवास विकास कालोनी में लीडर्स आगरा के स्थापना दिवस समारोह में भाजपा विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ ही संस्था के अध्यक्ष डा. पार्थसारथी शर्मा ने आयुषी को ‘आगरा प्रहरी’ सम्मान प्रदान किया।

सम्मान से गदहद सुश्री आयुषी ने शिवहरेवाणी को बताया कि उन्हें शुरू से ही समाजसेवा के क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की ललक थी। एनजीओ ‘रॉबिन हुड’ से जुड़कर जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के काम में वह काफी पहले से सक्रिय थीं, और पिछले दो वर्षों से लीडर्स आगरा से जुड़कर भी काम कर रही हैं। 

सुश्री आयुषी ने कोरोना काल में लागू लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियों में रक्तदान (ब्लड डोनेशन), खाद सामिग्री वितरण, दवई वितरण तथा अन्य सेवाओं में योगदान किया। यह कार्य उन्होंने रॉबिन हुड और लीडर्स आगरा जैसी संस्थाओं के एक्टिविस्ट के रूप में और व्यक्तिगत हैसियत से भी किए। 

सुश्री आयुषी बताती हैं कि उनकी मम्मी श्रीमती संध्या गुप्ता से उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिली है। श्रीमती संध्या गुप्ता स्वयं भी डबल एमए हैं, और उनकी शिक्षा उनकी दोनों बेटियों सुश्री दीक्षा और सुश्री आयुषी की परवरिश में साफ नजर आती है। आयुषी की बड़ी बहन दीक्षा बीए, बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। वहीं आयुषी बास्केटबॉल में अपना नाम चमकाना चाहती हैं और इसके लिए लगातार प्रेक्टिस भी करती हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video