November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

युवा उद्यमी व्योम जायसवाल को केंद्र सरकार की संस्था ने बनाया असिस्टेंट डायरेक्टर,भारत और एशियाई देशों के बीच कारोबार में करेंगे युवाओं की सहायता

नई दिल्ली। 
दिल्ली के युवा उद्यमी व्योम जायसवाल को केंद्र सरकार की ओर से ‘एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स फोरम-भारत’ का असिस्टेंट डायरेक्टर-एशिया नियुक्त किया गया है। व्योम जायसवाल वयोवृद्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी व‌ भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के संरक्षक श्री वेदकुमार जायसवाल के पौत्र और जाने-माने आध्यात्मिक कवि व लेखक तथा भारतीय कलचुरि जायसवाल सम वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री राजीव जायसवाल (सीए) एवं श्रीमती वंदना जायसवाल के पुत्र है। व्योम जायसवाल का चयन देशभर से पहुंचे दस से अधिक प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों के कड़े साक्षात्कार के बाद हुआ है।
‘भारत’ दरअसल केंद्र सरकार के विदेश मामलों के मंत्री श्री एस जयशंकर के अधीन काम करता है। इसके अध्यक्ष डा. विजय चौथाइवाला हैं जो भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी भी हैं। व्योम जायसवाल का पद भले ही अवैतनिक है लेकिन दायित्वों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस पद पर रहते हुए देश के युवाओं और महिलाओं को एमएसएमई, स्टार्टअप्स आदि के बारे में शिक्षित करने और उनका कौशल विकास करना उनकी जिम्मेदारी होगी। साथ ही भारत और एशियाई देशों के बीच बेहतर कारोबारी संबंध बनाने की दिशा में भी काम करना होगा। भारत की किसी कंपनी या किसी व्यक्ति को यदि किसी एशियाई देश में अपने व्यापार का विस्तार करना हो अथवा इन एशियाई देशों में रहने वाले कोई अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) अपने देश भारत में अपने व्यापार का विस्तार अथवा निवेश करना चाहता हो, तो वह व्योम जायसवाल से संपर्क कर सकता है। खास बात यह है कि व्योम जायसवाल को असिस्टेंट डायरेक्टर के पद भी वे सभी अधिकार और दायित्व दिए गए हैं जो एक डायरेक्टर के होते हैं। दरअसल वह अभी 40 वर्ष से कम आयु के हैं, और आयु बाध्यता के चलते उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर बनाया गया है। डायरेक्टर की न्यूनतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक और आईएमटी गाजियाबाद से एमबीए कर चुके व्योम जायसवाल एडुग्लोब कंसल्टेंट्स के संस्थापक है, जो एक ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी है। व्योम जायसवाल के व्यावसायिक कौशल के बल पर उनकी कंसल्टेंसी तेजी से प्रगति कर रही है। इसका मुख्यालय दिल्ली में हैं और देश के कई शहरों इसकी शाखाएं हैं। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया और लेटविया में कंसल्टेंसी के ग्लोबल ऑफिस भी हैं। इस कंसल्टेंसी की सहायता से कई भारतीय छात्रों कनाडा, युनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों में उच्च शिक्षा के लिए जाने के अवसर मिल चुके हैं। साथ ही रूस, युक्रेन, किर्गिस्तान जैसे देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भी कई भारतीय छात्र जा चुके हैं। 
व्योम जायसवाल अपने दादा और पिता की तरह समाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, और वर्तमान में जायसवाल चेतना मंच, दिल्ली के युवा अध्यक्ष हैं। उनके दादा श्री वेदकुमार जायसवाल कलचुरी समाज में एक जाना-माना नाम हैं। केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग से निदेशक पद से रिटायर हुए श्री वेदकुमार जायसवाल ने पूरे भारत के कलचुरी समाज को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, और अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के गठन में उनकी आधार भूमिका थी। व्योम के पिता श्री राजीव जायसवाल वैसे तो सीए हैं लेकिन साहित्य के क्षेत्र में उनकी विशेष पहचान हैं। धर्म, अध्यात्म और दर्शन से ओत-प्रोत उनकी काव्य-रचनाएं पढ़ने-सुनने वालों के मन-मस्तिष्क को स्पंदित करती हैं। उनकी कई काव्यसंग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। व्योम की माताजी श्रीमती वंदना जायसवाल गृहणी हैं, जबकि धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया जायसवाल आरबीएस (रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड) में कार्यरत हैं। उनके छोटे भाई छोटे भाई विभोर जायसवाल भी सीए हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video