ग्वालियर
ग्वालियर की कलचुरी महिलाएं जल्द ही परिचय सम्मेलन का आयोजन करेंगी और सम्मेलन में तय जोड़ों का विवाह भी कराएंगी। कलचुरी महिला मंडल की संभाग अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने बीते दिनों हरियाली तीज महोत्सव में यह घोषणा की।
ग्वालियर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कलचुरी महिला मंडल के हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। हरियाली परिधान में आईं महिलाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। मोहिनी शिवहरे को हरियाली क्वीन चुना गया। सोलह श्रृंगार में पायल शिवहरे एवं रजनी शिवहरे संयुक्त विजेता रहीं। डांस में मोहिनी शिवहरे, सीता शिवहरे एवं गरिमा शिवहरे को विजेता चुना गया। महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में ग्वालियर नगर निगम की नवनिर्वाचित स्वजातीय पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे एवं श्रीमती रेखा राय को भी सम्मानित किया गया।
मंडल की संभाग अध्यक्ष श्रीमती संगीता शिवहरे ने सभा की आभार ज्ञापित करते हुए घोषणा की कि कल्चुरी समाज की महिलाओं के द्वारा जल्द विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन करवाया जाएगा और इस सम्मेलन में तय जोड़ों का विवाह भी करवाया जाएगा। मंच संचालन रेनू शिवहरे, सीता शिवहरे, कीर्ति गुप्ता और पूजा शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शिवहरे , गायत्री शिवहरे, रुपलता गुप्ता, मीरा शिवहरे, जूली शिवहरे, ममता पवैया, करुणा शिवहरे, हेमलता शिवहरे, पूजा, अमर, रानी शिवहरे, मूर्ति शिवहरे, गीता शिवहरे, पिंकी, सोनम राय और किरण शिवहरे आदि उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this