November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

स्मृतियों को नमनः राजनीति में शुचिता की मिसाल थे स्व. श्री गिरीशचंद शिवहरे

स्व. श्री गिरिशचंद शिवहरे
पुण्यतिथिः 16.02.2004

आज हमारे परिवार के शिखर पुरुष स्व. श्री गिरीशचंद शिवहरे की पुण्यतिथि है। 16 फरवरी, 2004 को आपने इस दुनिया से महाप्रयाण किया था। जीवन में सत्य, निष्ठा, परिश्रम, प्रेम, सदभावना और संवेदना के जो पद-चिह्न आपने छोड़े हैं, हम आज भी उसी के अनुगामी हैं। आप आजादी के बाद नए भारत के निर्माण में जुटे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के विचारों और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़े और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी रहे। आपने पद या रुतबे की लालसा से दूर रहते हुए राजनीति को  हमेशा गरीब और कमजोरों की सहायता का पवित्र साधन माना। इसी सेवाभाव से आपने आगरा के आम लोगों के हृदय में स्थान बनाया। इसी लोकप्रियता के बूते आपने अपने अभिन्न मित्र और साथी पूर्व कृषि एवं शिक्षा मंत्री (उ.प्र. सरकार) स्व. कृष्णवीर सिंह कौशल को छावनी विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक चुने जाने में महत्वपूर्ण योगदान किया। आप कांग्रेस की नगर और जिला इकाई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सालों तक जेल-निरीक्षक भी रहे। जीवन के अंतिम दिनों में वृद्धावस्था ने राजनीति में आपकी सक्रियता को प्रभावित जरूर किया लेकिन जनसेवा के अपने जज्बे को आपने कमजोर नहीं होने दिया। इसी भाव से आपने  16 जनवरी, 2004 में  ‘संकल्प वैलफेयर सोसायटी’ की स्थापना की थी। लेकिन, दुर्भाग्य से इसके ठीक एक माह बाद ही आप इस दुनिया को अलविदा कर गए। आगरा की राजनीति में आपके योगदान की शिनाख्त के तौर पर नगर निगम ने पुलिस लाइन से नार्थ ईदगाह कालोनी में प्रवेश करने वाले मार्ग का नामकरण आपके नाम पर किया है। आज आपकी 19वीं पुण्यतिथि पर हम सब परिवारीजन आपकी स्मृतियों को नमन करते हैं, आपके आदर्श  हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
हम हैं आपके…..
गीता देवी ‘पत्नी स्व. श्री सुभाष शिवहरे’ (पुत्रवधु)
राकेश कुमार शिवहरे-आशा रानी (पुत्र-पुत्रवधु)
अरुणा देवी- एड.नवल किशोर शिवहरे, साधना- एड. अशोक कुमार शिवहरे, रचना ‘जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा’- हरीबाबू शिवहरे (पुत्री-दामाद)
सुगम शिवहरे ‘लवली’-जूली, निगम शिवहरे-सुनीता, विक्रम शिवहरे-वंदना, मौसम शिवहरे-दीपिका, डा. कुमार गौरव ‘प्रवक्ता, समाजशास्त्र’-गुंजन, अनुज शिवहरे ‘प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, आगरा’-शिवानी (पौत्र-पौत्रवधु)
रुचि- मनीष शिवहरे, गरिमा-सुमित शिवहरे (पौत्री-दामाद) 
यक्षित शिवहरे, आर्या शिवहरे, कृष्णा शिवहरे, स्तुति शिवहरे (पौत्र एवं पौत्रियां) तथा समस्त बुंदेले परिवार।
निवासः नॉर्थ ईदगाह कालोनी, पुलिस लाइन, आगरा।
संपर्कः-9897300567
(advt)

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video