November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज की जोरदार वाहन रैली; चेतावनी-माफी नहीं मांगी तो केस दर्ज कराकर ही दम लेंगे

भोपाल।
कलचुरी समाज के आराध्य राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के बारे में अपशब्दों के साथ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री ने भारी मुसीबत मोल ले ली है। सरकारी बाबा के रुतबे में धीरेंद्र शास्त्री भले ही कानूनी शिकंजे से बचता आ रहा हो लेकिन हैहयवंशी कलचुरी समाज भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। भोपाल में सोमवार 5 जून को कलचुरी समाज ने विशाल वाहन रैली निकालकर चेतावनी दी है कि यदि कथावाचक ने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी, तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला पंजीकृत कराकर ही दम लेंगे। 
आपको बता दें कि हैहयवंशियों के भारी आक्रोश को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने मामले में खेद जताया था लेकिन कलचुरी समाज इससे संतुष्ट नहीं है और उससे निरंतर क्षमायाचना करने की मांग कर रहा है। आज कलचुरी कलार समाज ने भोपाल में वाहन रैली निकालकर अपने शक्ति और गुस्से का जोरदार प्रदर्शन किया। रैली निर्धारित समय पूर्वाहन 11 बजे कलचुरी भवन से शुरू हुई और रविशंकरनगर, औल्ड केम्पीयन ग्राउण्ड,  डीबी मॉल, न्यू मार्केट, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए  अपराह्न 3 बजे मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर कमला पार्क पर समाप्त हुई। रैली में 200 से अधिक फोर व्हीलर वाहन और 100 से अधिक दो-पहिया वाहन शामिल हुए। रैली में सबसे आगे एक सुसज्जित गाड़ी पर भगवान सहस्रबाहु की सवारी चल रही थी। रैली में शामिल सभी वाहनों पर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बैनर और कलचुरी अस्मिता के प्रतीक केसरिया ध्वज लगे थे। रैली में लाउडस्पीकर पर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे और हर नारे पर वाहनों से निकलते मुठ्ठी-बंधे हाथ कलचुरी समाज के आक्रोश की बयानी कर रहे थे। रैली की शुरुआत कलचुरी भवन से कुछ वाहनों और मोटरसाइकिल के साथ हुई थी लेकिन ‘लोग आते गए, कारवां बनता गया’ की तर्ज पर रास्तेभर कलचुरी समाजबंधु अपने वाहनों के साथ रैली में शामिल होते गए। अंतिम मुकाम तक पहुंचते-पहुंचते रैली काफी विशाल रूप ले चुकी थी। 
हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज, भोपाल के बैनर तले श्री एलएन मालवीय के संयोजन में आयोजित इस सफल रैली में कलचुरी समाज के कई संगठनों ने भाग लिया जिनमें वरिष्ठ नागरिक मंच भोपाल, सहस्रबाहु कलचुरी महासभा, युवा हैहय श्रत्रिय कलचुरी समाज, कलचुरी सेना परिवार मध्य प्रदेश और मराठा कलचुरी कलार समाज प्रमुख हैं। कलचुरी सेना परिवार मध्य प्रदेश के कौशल राय और संजय चौकसे के निर्देशन में निकाली गई रैली में एड. शंकर लाल राय, ओ पी  चौकसे, अशोक शिवहरे, रामशंकर शिवहरे, प्रदीप राय, राजाराम शिवहरे, हरिराम राय, ओम प्रकाश गोरेले, प्रकाश मालवीय, प्रकाश राय, आलोक मालवीय, रंजन सेइवार, प्रमोद राय, प्रमोद जायसवाल, विशाल चौकसे, एड. दिप्ती राय, प्रगति मालवीय, शिशुपाल जायसवा और डा. अनुराग राय समेत बड़ी संख्या में कलचुरी समाजबंधुओं ने भाग लिया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video