by Som Sahu July 26, 2017 Uncategorized, घटनाक्रम 703
- आगरा मे शिवहरे समाज की महिलाओं ने श्रीदाऊजी मंदिर में मनाया तीज उत्सव
- नाई की मंडी में युवा शिवहरे महिलाओं ने भी बिखेरी हरियाली रंगत
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी… एक ऐसा दिन जब हरियाली में सिमटी प्रकृति अपने सौंदर्य पर इतराती है, और स्त्रीत्व से गौरवान्वित सोलह श्रृंगारों से सजी नारी के सौंदर्य से मुकाबिल होती है। तब इस ‘महामुकाबले’ के सौंदर्य का बखान करने में भाषाशास्त्र का बड़े से बड़ा प्रकांड पंडित भी शब्दों को तलाशता रह जाता है, शब्द मिलते नहीं है। क्योंकि, इस महामुकाबले का मूलभाव स्पर्धा नहीं, प्रेम होता है…अध्यात्मिक प्रेम। प्रकृति स्त्री के सौंदर्य पर रीझती है, स्त्री प्रकृति के सौंदर्य पर, और तब यह ‘महामुकाबला’ बन जाता है सौंदर्य का ‘महामिलन’ । यही होती है अध्यात्मिक प्रेम की महिमा जो आज आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्रीदाऊजी महाराज में हरियाली तीज उत्सव में देखने को मिली। सौंदर्य, प्रेम और अध्यात्म का ऐसा सावन बरसा कि रोम-रोम भीग गया। और, ऐसा ही कुछ नजारा था नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली में जहां युवा महिलाओं ने तीज पर जमकर धमाल किया।
Leave feedback about this