November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

चिरौंजीलालजी शिवहरे नहीं रहे, अधूरा रह गया एक हजार कन्यादान का संकल्प

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर।
वर्षों से सैकड़ों निर्धनों के लिए प्रतिदिन निःशुल्क लंगर चला रहे और 800 से अधिक निर्धऩ कन्याओं का कन्यादान कर चुके श्री चिरौंजीलाल शिवहरे नहीं रहे। गुरुवार की दोपहर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। शुक्रवार दिनांक 18.09.2020 को हजीरा श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 
सीपी ऑयल मिल के संस्थापक श्री चिरौंजीलाल शिवहरेजी को सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। मृदुभाषी, मिलनसार और महादानी श्री चिरौंजीलालजी के सम्मान में लोग उनके नाम के आगे सेठ लगाकर संबोधित करते हैं।  चिरौंजीलालजी बीते दिनों कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सप्ताह पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी, और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था। लेकिन गुरुवार दोपहर को अस्पताल में ही उनके दिल में तेज दर्द उठा, और उनका निधन हो गया।  
बता दें कि बीते करीब बीस वर्षों से ग्वालियर में चिरौंजीलालजी की ओर से निर्धन लोगों के लिए प्रतिदिन लंगर चल रहा है। पहले यह लंगर खेड़ापति मंदिर के पास चलता था, जो अब काफी समय  से गांधीनगर स्थित उनके निवास पर चलता है। इस लंगर में प्रतिदिन 400 लोगों के भोजन की व्यवस्था होती है। इसके अलावा श्री चिरौंजीलालजी ने एक हजार निर्धन कन्याओं का कन्यादान करने का संकल्प लिया था। करीब दस वर्ष पूर्व चिरौंजीलालजी ने शिवहरेवाणी पत्रिका से बातचीत मे अपने इस संकल्प का खुलासा किया था। अब तक वह 800 से अधिक कन्याओं का कन्यादान कर चुके थे। वह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करके, तो कभी स्वयं के द्वारा ऐसे आयोजन कर या फिर व्यक्तिगत रूप से किसी निर्धन कन्या के विवाह में पूर्ण या आंशिक सहयोग कर अपने इस संकल्प को पूरा करने में लगे हुए थे। 
शोकाकुल परिवारः-
श्रीमती आशादेवी शिवहरे (पत्नी) 
प्रदीप-पूनम, प्रवीण-रीना, नवीन-दिव्या (पुत्र-पुत्रवधु)
मीनू-डा. गोपी शिवहरे (पुत्री-दामाद)
प्रेम नारायण शिवहरे, वेद प्रकाश शिवहरे (भाई)
राजेंद्र, नरेंद्र, अनिल, रवि, जितेंद्र, वीरेंद्र, लक्ष्मीनारायण ‘मंटू’, कपिल, विशाल, गौरव, करण,हर्ष, आकाश (भतीजे)
विख्यात, देव, आरव (पौत्र)
दिशा, कशिश, यावी (पौत्री)
खुशी, चेतन्य (धेवती-धेवता)
निवासः M-40, गांधीनगर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
संपर्कः-9893170001, 9806310001, 7354300003
प्रतिष्ठानः-
मैसर्स सीपी इंडस्ट्रीज, महाराजपुर
मैसर्स आशा इंडस्ट्रीज, मालनपुर
तानसेन प्लाजा, हजीरा, ग्वालियर
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video