——–परिवार की ओर से शोक संदेश————–
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती बसंती देवी गुप्ता (पत्नी स्व. श्री एमएल गुप्ता) का स्वर्गवास सोमवार, दिनांक 26.02.2024 को हो गया है। उठावनी बुधवार, 28 फरवरी 2024 को अपराह्न 3 से 4 बजे ‘महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी, आगरा’ में होगी।
शोकाकुल परिवारः-
अरविंद गुप्ता ‘अध्यक्ष-राधाकृष्ण मंदिर, आलमगंज लोहामंडी; महासचिव-आगरा यूनीवर्सिटी, आगरा’ -मोहिनी गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
मीरा-सतीश गुप्ता, संगीता-संजय शिवहरे (पुत्री-दामाद)
ऊषा-सुभाष शिवहरे ‘रिटायर्ड ट्रांसपोर्ट कमिश्नर’, संध्या-राजकुमार (भतीजी-दामाद)
मेजर डा. वरुण गुप्ता, सोनू, हिमांशु, शानू, शालू, वरुण, प्रशान्त, अंकित (पौत्र)
अरुणिका-माधुर्य, लवली-नीरज, स्वीटी-गौरव, नीता-गौरव, सोनी-मोहित (पौत्री-दामाद)
हर्षिता, कशिश (पौत्री)
एड. संतोष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता (देवर)
निवासः-बी-5, रोशन विहार, गुरु का ताल, महर्षिपुरम, सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः-9837014121; 9412265524
मायका पक्षः-
सुशील गुप्ता, कमल गुप्ता एडवोकेट, मुकेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, संजय गुप्ता (भतीजे)
समाचार
आगराः श्रीमती बसंती देवी गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 28 फरवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- February 26, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago









Leave feedback about this