December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ताजमहल के बाहर ‘ज्योति लैदर हाउस एंड पेठा-दालमोठ’ का उदघाटन; एक छत के नीचे मिलेगी आगरा के मशहूर फुटवियर व पेठा-दालमोठ

आगरा।
ताजमहल आगरा की शान है तो लैदर-फुटवियर उद्योग और पेठा उद्योग आगरा की जान है। और, ये तीनों ही इस ऐतिहासिक शहर की पहचान हैं। यदि आप ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं, तो ताज के पश्चिमी गेट के निकट एक स्वजातीय बंधु की दुकान पर मशहूर फुटवियर व लैदर प्रोडक्ट और स्वादिष्ट पेठा-दालमोठ बहुत वाजिब दामों में आपको मिल जाएंगे। ‘ज्योति लैदर हाउस एंड पेठा-दालमोठ’ स्टोर का उदघाटन गुरुवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया।

प्रोपराइटर हिमांशु शिवहरे ने बताया कि उनकी दुकान पर असली लैदर के फुटवियर उपलब्ध हैं जिसके लिए आगरा की दुनियाभर में खास पहचान है। इसके अलावा दुकान पर लैदर के बैग, बेल्ट, पर्स और अन्य उत्पाद भी बहुत वाजिब दामों पर बेचे जाते हैं। आगरा के मशहूर पेठा और दालमोठ के शौकीनों को भी इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं, बल्कि ताजमहल से बाहर निकलते ही ‘ज्योति लैदर हाउस एंड पेठा-दालमोठ स्टोर’ पर शानदार स्वाद, गुणवत्ता वाले विभिन्न वैरायटी का ताजा पेठा-दालमोठ भी आपको मिल जाएगा।

17 वर्षीय हिमांशु शिवहरे धाकरान चौराहा स्थित ‘श्री सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल’ के संचालक-प्रबंधक श्री प्रशांत शिवहरे और प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति शिवहरे के छोटे पुत्र हैं। दुकान के उदघाटन समारोह में श्री राकेश शिवहरे एवं श्रीमती लवली शिवहरे (बानमौर, मुरैना) के अलावा समाजसेवी श्री सरजू शिवहरे ‘काकेभाई’ (एसएन मेडिकल कालेज), श्री अनूप शिवहरे, श्री अमित शिवहरे, श्री दीपांशु शिवहरे समेत कई परिवारीजन, रिश्तेदार, समाजबंधु, मित्रगण और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। उदघाटन के बाद सभी ने परिवार को बधाई देते हुए शगुन के तौर दुकान से खरीदारी की और स्वादिष्ट लंच का आनंद लिया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video