——परिवार की ओर से शोक संदेश——-
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ा रहा है कि हमारे प्रिय पुत्र श्री कपिल गुप्ता का आकस्मिक निधन शुक्रवार, दिनांक 25.04.2025 को हो गया है। उनकी उठावनी रविवार, दिनांक 27.04.2025 को दोपहर 2 से 3 बजे तक अग्रसेन भवन, लोहामंडी, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः-
प्रेमनारायण गुप्ता-सरिता गुप्ता (पिता-माता)
संजना गुप्ता (पत्नी)
हर्ष गुप्ता’महामंत्री, भाजपा ओबीसी मोर्चा,, गोपेश्वर मंडल’-दिव्या गुप्ता (अनुज-अनुजवधु)
राजनारायण गुप्ता (ताऊजी)
श्रीनारायण गुप्ता, दिलीप नारायण गुप्ता (चाचा)
आरोही (भतीजी), दैविक (भतीजा)
निवासः शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बराबर में), आलमगंज, लोहामंडी, आगरा।
संपर्कः-8899665522 (हर्ष गुप्ता)
फर्मः- कपिल डेयरी, लोहामंडी, आगरा।
——
आगरा।
लोहामंडी में कपिल डेयरी के प्रोपाइटर श्री प्रेमनारायण गुप्ता के बड़े पुत्र श्री कपिल गुप्ता का निधन हो गया है। वह 43 वर्ष के थे। दो दिन पहले उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई थी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें रवि हॉस्पिटल गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटीलेटर पर ले लिया था। शुक्रवार दिनांक 25.04.2025 को शाम सात बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार, दिनांक 26.04.2025 को सुबह 10 बजे लोहामंडी में शिवहरे गली स्थित उनके निवास से ताजगंज स्थित मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
Leave feedback about this