प्रथम पुण्य-स्मरण
स्व. श्री चतुर्भुज गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार)
पुत्र स्व. श्री अंतूराम शिवहरे
पुण्यतिथिः 21.08.2025
जनकश्चोपनेता च यश्च विद्यां प्रयच्छति।
अन्नदाता भयत्राता पश्चैते पितरः स्मृताः॥
अर्थात, ‘जन्मदाता, उपनयन संस्कारकर्ता, विद्या प्रदान करने वाला, अन्नदाता और भय से रक्षा करने वाला- संतान के जीवन में ये पांच उपकार करने वाले को पिता कहा जाता है।”
आज एक बरस हुआ आपको गए, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब हमने आपकी कमी को महसूस न किया हो। आपकी मधुर स्मृतियां हमें प्रेरणा देती हैं, आपका स्नेह और आशीर्वाद हमें शक्ति प्रदान करते हैं, और आपके आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आप भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारे साथ हैं और हमेशा रहेंगे।
आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम सभी परिवारजन आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आपका आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव बना रहे।
श्रद्धावनतः-
प्रकाशचंद्र गुप्ता (भाई)
सुभाष बाबू गुप्ता ‘अधिमानता पत्रकार म.प्र. शासन’-कमला शिवहरे, देवेंद्र गुप्ता ‘संपादक, जगलीला समाचार-पत्र ग्वालियर’-कृष्णा गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
रॉबिन गुप्ता-पूजा, पीयूष गुप्ता-इंदु (पौत्र-पौत्रवधु), शैन्की गुप्ता (पौत्र)
रेखा-लालाराम शिवहरे, रजनी-अशोक गुप्ता, शशी शिवहरे पत्नी स्व. श्री विनोद शिवहरे, मंजू-अरुण गुप्ता, सुमन-अशोक गुप्ता (पुत्री-दामाद)
करुणा-अनिल शिवहरे, शिल्पी-रवि शिवहरे, नेहा-विराज शिवहरे, स्वाती-शीलसिंधु जायसवाल (पौत्री-दामाद)
मुक्ता गुप्ता (पौत्री)
हृदया, रिदिम, हार्दिक गुप्ता (पंती)
एवं गुप्ता परिवार।
निवासः- अंतुराम शिवहरे चौक, नई सड़क, लश्कर, ग्वालियर
संपर्कः 7566434449; 9301101788; 9669018435; 7987940291
प्रतिष्ठानः-
होटल सी.बी. पैलेस, शिन्दे की छावनी, लश्कर, ग्वालियर

Leave feedback about this