भिंड।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को होने वाले कलचुरी विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म भिंड में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। शिवहरे समाज भिंड के महामंत्री श्री सतेंद्र गुप्ता (शिवहरे) ने बताया है कि ये पंजीकरण फार्म जल्द ही भिंड शहर और आसपास के कसबों में भी कई जगह रख दिए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक विवाहयोग्य स्वजातीय युवा इस सामाजिक आयोजन से लाभान्वित हो सकें। साथ ही समाजबंधुओं से संपर्क कर उन्हें उनके विवाहयोग्य बच्चों के फार्म भरवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आपको बता दें कि परिचय सम्मेलन आयोजकों का भिंड का दौरा काफी समय से लंबित था। दरअसल भिंड में शिवहरे समाज के वर्तमान अध्यक्ष श्री मूलचंद शिवहरे की ओऱ से कोई इच्छा-शक्ति व्यक्त नहीं की जा रही थी। परिचय सम्मेलन आयोजकों ने श्री मूलचंद शिवहरे को फोन कर भिंड के कुछ प्रतिष्ठित स्वजातिय बंधुओं को एक जगह एकत्र कर एक मीटिंग कराने का आग्रह किया था, ताकि आयोजन की रूपरेखा से अवगत होने के बाद वे स्थानीय समाजबंधुओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकें। लेकिन, श्री मूलचंदजी ने आश्चर्यजनक रूप से यह कहकर बात खत्म कर दी कि अब कहां लोग इकट्ठा हो पाते हैं, बड़ा मुश्किल काम है भइया। आयोजकों ने इसके बाद भी दोबारा श्री मूलचंद शिवहरे को फोन किया और याद दिलाया कि आप समाज के अध्यक्ष हैं, आपको तो ऐसा नहीं कहना चाहिए। एक उपयोगी आयोजन आगरा में होने जा रहा है तो उसमें भिंड के समाज की भागीदारी कराना आपका दायित्व बनता है। इस पर मूलचंदजी ने कहा था कि अभी वह बाहर हैं, दो दिन बाद भिंड पहुंचकर बात करेंगे। लेकिन आज पंद्रह दिन बाद भी उन्होंने संपर्क नहीं किया है। जबकि भिंड से शिवहरे समाजबंधु लगातार फोन कर यहां फार्म की उपलब्धता के बारे में पूछ रहे हैं।
ऐसी स्थिति में जिला उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति आगरा के चेयरमैन और परिचय सम्मेलन के समन्वयक श्री केके शिवहरे बीते रोज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे (पूर्व चेयरपर्सन, जिला क्रय-विक्रय सहकारी समिति,आगरा) के साथ एक व्यक्तिगत यात्रा पर भिंड गए तो पंजीकरण फार्म और स्टीकर्स, बैनर समेत प्रचार सामग्री अपने साथ ले घए। उन्होंने श्री सत्येंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता और श्री योगेश शिवहरे को परिचय सम्मेलन के संबंधित सामग्री सौंपी। सत्येंद्र गुप्ता शिवहरे समाज भिंड के महामंत्री हैं। श्री केके शिवहरे ने बताया कि श्री योगेश शिवहरे मंडी में रहते हैं, जहां शिवहरे समाज खासी संख्या मे है। एक बैनर वह मंडी इलाके में लगवा देंगे। वहीं सत्येंद्र गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि एक-दो दिन में वह परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म कई जगह पहुंचा देंगे, जहां से समाजबंधु उन्हें प्राप्त कर सकते हैं। वैसे भिंड से कुछ बायोडेटा व्हाट्सएप के माध्यम से आयोजकों को प्राप्त हो चुके हैं।
समाचार
समाज
आगरा के परिचय सम्मेलन के फार्म अब भिंड में भी उपलब्ध; शिवहरे समाजबंधुओं से संपर्क कर भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे
- by admin
- September 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this