March 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बाड़ीः श्री रामनाथ शिवहरे की उठावनी 23 मार्च को अपराह्न 3 से 4 बजे

धौलपुर।
धौलपुर में बाड़ी कस्बे के प्रतिष्ठित किराना कारोबारी श्री रामनाथ शिवहरे पुत्र श्री रामरतन शिवहरे का निधन हो गया है। वह 60 वर्ष के थे। बीते रोज गुरुवार, 21 मार्च की दोपहर को उन्हें साइलेंट हार्टअटैक आया था। परिवारीजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनके प्राण छूट गए। आज शुक्रवार, 22 मर्च 2024 की दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी उठावनी शनिवार, 23 मार्च 2024 को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे बाड़ी मे उनके निवास पर होगी। श्री रामनाथ शिवहरे शिवहरे समाज धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे के निकट रिश्ते में भाई थे। वह आगरा में सिकंदरा निवासी स्व. श्री मूलचंद शिवहरे के दामाद थे।
शोकाकुल परिवारः-
कुसुम शिवहरे (पत्नी)
कपिल शिवहरे-नेहा, राहुल शिवहरे-जूही (पुत्र)
दीपचंद शिवहरे, पुरुषोत्तम शिवहरे, जगन्नाथ शिवहरे, गोपाल शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे, ठाकुर दास शिवहरे, राजू शिवहरे, मनोज शिवहरे, गुलाबचंद शिवहरे, श्रीचंद शिवहरे, भगवान दास शिवहरे, मोहित शिवहरे ”दुबई”, रवि शिवहरे ‘अध्यक्ष, शिवहरे समाज धौलपुर’, मुरारी शिवहरे, अशोक शिवहरे (भ्रातागण)
अंजू-आशीष गुप्ता ‘कोटा’, भारती-तरुण गुप्ता ‘पलवल’ (पुत्री-दामाद)
व्यान (पौत्र) एवं समस्त सिरोहिया परिवार, बाड़ी वाले।
निवासः- शिवहरे सदन, गुमटी बाड़ी, जिला धौलपुर (राजस्थान)।
संपर्कः-8349675526; 9079065160
ससुराल पक्षः-
हरीशंकर शिवहरे, अमरचंद शिवहरे, मोहन शिवहरे (सालेगण), सिकंदरा, आगरा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना को राज्यपाल ने

    समाचार

    फिरोजाबादः श्रीमती राजकुमारी शिवहरे की उठावनी 12 मार्च को

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा में इस होली इन शिवहरे परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा के लक्कीराज शिवहरे को सपा ने बनाया व्यापार

    वुमन पॉवर, समाचार

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना को राज्यपाल ने

    समाचार

    फिरोजाबादः श्रीमती राजकुमारी शिवहरे की उठावनी 12 मार्च को

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी