आगरा।
भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ब्रजक्षेत्र सह-संयोजक श्री विकास गुप्ता को नवगठित भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) का आगरा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पीआर इंडस्ट्री और मैटल क्राफ्ट के चेयरमैन श्री विकास गुप्ता ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि व्यापारियों, व्यवसायियों और उद्यमियो के हितों को वह हमेशा प्राथमिकता देते हैं, और अब इस मंच से भी उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करते रहेंगे।
बता दें कि श्री विकास गुप्ता भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ का ब्रजक्षेत्र सह संयोजक बनने के बाद से राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं और इन दिनों ब्रजक्षेत्र भाजपा के 19 जिलों में घूम-घूमकर वहां के व्यवसायियों से बात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण में लगे हुए है। श्री विकास गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि उद्योग, व्यापार और व्यवसाय उनके प्रिय क्षेत्र हैं और इस वर्ग के लिए कार्य मे उन्हें दिली सुकून मिलता है। इसीलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार लिया है। उन्होंने संस्था के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि वह आगरा में व्यापारियों और उद्यमियों से मिलकर जिले में इस व्यापारी संगठन को मजबूत आधार प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि आगरा में जयपुरहाउस निवासी श्री विकास गुप्ता पुत्र श्री रामचरन गुप्ता स्वयं भी एक सफल व्यवसायी हैं और अपने कजिन श्री रवि गुप्ता के साथ मिलकर जानी-मानी इंटीयर एवं फाल्स सीलिंग प्रोडक्ट कंपनी ‘पीआर इंडस्ट्रीज’ तथा ‘मेटल क्राफ्ट’ संचालित करते हैं, जिसके वह चेयरमैन हैं। उनकी व्यावसायिक जिम्मेदारियों को अब मुख्य रूप से उनके पुत्र रिषभ गुप्ता और पुत्रवधु श्रीमती श्रेया संभालते हैं, जबकि श्री विकास गुप्ता ज्यादातर समय राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं।
श्री विकास गुप्ता आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर की नवगठित कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य भी हैं। श्री विकास गुप्ता के मनोनयन पर दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, तथा उनकी समस्त कार्यकारिणी, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो’, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’, सचिव श्री धीरज शिवहरे एवं सह उपाध्यक्ष श्री ऋषिरंजन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दिसंबर तक सूबे के 40 जिलों में संगठन खड़ा करने का लक्ष्य
भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि बीती 27 अक्टूबर को ही इस व्यापारी संगठन का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य व्यापारियों और उद्यियों की वास्तविक समस्याओं को उचित मंचों पर उठाना और उनका समाधान कर व्यापार को सुलभ बनाना है। श्री मनीष गुप्ता राष्ट्रीय चेतना समिति के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष है जो बीते 19 सालों से सक्रिय है, और वर्तमान में 22 राज्यों में विस्तार पा चुकी है। श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में इस व्यापारी संगठन को अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार देने की योजना है जिससे देशभर के व्यापारी व उद्यमी एक मंच पर आ जाएं। फिलहाल संस्था का फोकस उत्तर प्रदेश पर है और उम्मीद है कि दिसंबर माह तक सूबे के 40 जनपदों में यह संस्था अपने संगठन खड़े कर देगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में सशक्त नेतृत्व को कमान सौंपी जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए श्री विकास गुप्ता को आगरा की कमान सौंपी गई है।
Leave feedback about this