May 15, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

कृष्णमय हुआ दाऊजी मंदिर; बाल स्वरूपों की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा; आज होगी रासलीला और गोवर्धन पूजा

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन 18 मार्च को ‘श्रीकृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव’ प्रसंगों में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भक्तों से खचाखच मंदिर परिसर में भक्ति और आनंद का अदभुत वातावरण था। भगवान कृष्ण के शिशु एवं बाल स्वरूपों की बलैय्या लेने के लिए महिलाओं में होड़ लग गई।
परीक्षित बने नाई की मंडी निवासी श्री विकास गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेनू शिवहरे के साथ पूरे परिवार ने उत्सव की समूची व्यवस्थाएं की थी। जजमान परिवार की ओर से श्री मंदिर परिसर को रंगीन गुब्बारों और चमकीली झालरों से सजाया गया था। कथावाचक पं. श्री आकाश मुदगल ने इन प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथावाचक ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।

श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर ‘नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल’ की भजन हुआ तो श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जमकर झूमे। एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाईयां दी गई, खिलौने और टॉफियों की बरसात हुई। कथा के बीच-बीच में विभिन्न प्रसंगों पर भगवान श्रीकृष्ण के शिशु एवं बाल स्वरूपों की झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। इस दौरान मंडली ने अन् मनोहारी झांकियां भी प्रस्तुत कीं। कथा का समापन पर सभी ने परसाद ग्रहण किया। मंगलवार 19 मार्च को को भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला और गोवर्धन पूजा के प्रसंग होंगे। यजमान श्री आकाश गुप्ता, श्री शुभम गुप्ता एवं श्री रजत गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए शिवहरे समाजबंधुओं को रासलीला एवं गोवर्धन पूजा प्रसंगों में आमंत्रित किया है।

कथा के दौरान दाऊजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य सुगम शिवहरे के साथ ही मुन्नालाल शिवहरे, राजकिशोर शिवहरे, राकेश शिवहरे (साबुन वाले), जयप्रकाश जायसवाल, राजेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video