शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद।
शिवहरे समाज एकता परिषद के एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को फिरोजाबाद का दौरा कर परिषद की स्थानीय इकाई के साथ बातचीत कर आगे की रूपरेखा तय की। बैठक में तय किया गया कि आगरा में 8 जुलाई को होने वाले मेधावी छात्रा-छात्रा सम्मान समारोह में फिरोजाबाद जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। फिरोजाबाद के मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम परिषद को भेजने की जिम्मेदारी सुगम शिवहरे की होगी। इस अवसर पर फिरोजाबाद इकाई की कार्यकारिणी तय होने तक सुगम शिवहरे को जनपद प्रभारी नियुक्त किया गया।
फिरोजाबाद में चंद्रवार गेट पर हुई बैठक में शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे, अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे ने परिषद की नवगठित फिरोजाबाद इकाई के सदस्यों से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की और परिषद की विस्तार योजना एवं उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बैठक को संबोधित करते हुए अमित शिवहरे ने कहा कि 8 जुलाई को आगरा में खंदारी स्थित यूनीवर्सिटी कैंपस के जेपी सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में अब फिरोजाबाद भी भागीदार होगा। जल्द ही फिरोजाबाद जिले की तहसीलों सिरसागंज, शिकोहाबाद, टूंडला आदि में भी परिषद का विस्तार किया जाएगा और समारोह में वहां के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इस बैठक में कुछ सदस्य भाग नहीं ले पाए हैं। अगली बैठक 29 मई मंगलवार को को होना तय हुआ है। समाज के वयोवृद्ध सम्मानित सदस्य श्री रमेशचंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में आशीष कांत शिवहरे, देवेंद्र कुमार शिवहरे, डा. रवि कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, सोनू शिवहरे, सत्यम शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, किशोर शिवहरे (पप्पू), गोपाल शिवहरे, मनोज गुप्ता, सुशील कुमार शिवहरे, राजेश कुमार शिवहरे, विनोद शिवहरे, अंकित गुप्ता, संजीव शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, रामस्वरूप शिवहरे, अनिल कुमार शिवहरे समेत कई लोग मौजूद रहे।
समाज
फिरोजाबाद के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करेगा शिवहरे समाज एकता परिषद
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this