April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

अब विजय शिवहरे से माफी मांग रहीं प्रिंसिपल सिस्टर लूसी; ईसाई मिशनरीज के खिलाफ बड़ा अभियान छेडेंगे एमएलसी शिवहरे

आगरा। 
आगरा के मिशनरी स्कूल ‘सेंट एंथनीज इंटर कालेज’की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी को एमएलसी श्री विजय शिवहरे की फोन कॉल को नजरअंदाज करना भारी पड़ गया । श्री विजय शिवहरे ने इसे लेकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज कराई जिस पर सिस्टर लूसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिकायत से घबराई प्रिंसिपल ने अपनी गलती मानते हुए माफी की प्रार्थना की है। जबकि श्री विजय शिवहरे इस मामले को यहीं खत्म करने को तैयार नहीं है। वह अब ईसाई मिशनरीज और उनके द्वारा संचालित स्कूलों की ‘काली कमाई’ और ‘गोरखधंधों’ के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने का मन बना रहे हैं।
क्या है मामलाः-
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी श्री विजय शिवहरे ने बीते फरवरी माह में किसी बच्ची के मामले में सेंट एंथनीज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी से बात करने के लिए उन्हें फोन किया था। लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। विजय शिवहरे का कहना है कि इसके बाद उन्होंने कई कॉल किए लेकिन सिस्टर लूसी ने एक भी क़ॉल रिसीव नहीं की। और तो और, न तो उन्हें पलटकर कॉल किया और ना ही उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। इस पर श्री विजय शिवहरे ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का शिकायत दर्ज करा दी।
क्या होता है विशेषाधिकार हनन
दरअसल विधानपरिषद की नियमावली में यह अंकित है कि कोई अधिकारी या कर्मचारी अथवा शिक्षक उच्च सदन के किसी जनप्रतिनिधि की अवहेलना नहीं कर सकता। यदि किसी जनप्रतिनिधि की इस तरह अवहेलना होती है तो वह इसकी शिकायत विधान परिषद मे कर सकता है। ऐसे कई मामलों में अवहेलना के आरोपी अधिकारी या कर्मचारी को सजा सुनाए जाने के मामले भी सामने आए हैं। 
फिर क्या हुआः-
सेंट एंथनीज की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी को ऐसी किसी शिकायत या एक्शन की कल्पना ही नहीं थी शायद। इसीलिए, जब आगरा के डीआईओएस द्वारा इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया तो उनके पसीने छूट गए। मामले की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तत्काल जवाब दिया कि वह श्री विजय शिवहरे का फोन न उठाने के मामले में क्षमा प्रार्थी हैं। वह इस बात को समझती हैं कि श्री विजय शिवहरे समय मूल्यवान है, लेकिन जिस समय उनका कॉल आया था, उस वक्त वह एक धार्मिक कार्यक्रम में थीं। फिर फोन पर उनकी आवाज साफ नहीं आ रही थी, जिससे उन्हे गलतफहमी हो गई। हालांकि विजय शिवहरे इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और इसे कोरी बहानेबाजी बताया है। 
छोड़ेंगे नहीं विजय शिवहरे 
अब विजय शिवहरे इस मामले को यहीं खत्म करने के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेंगे और प्रिंसिपल के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करवा कर रहेंगे। यही नहीं, शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह ईसाई मिशनरीज और उनके द्वारा संचालित शैक्षणिक स्कूलों की काली कमाई और गोरखधंधों के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ेंगे। ईसाई मिशनरीज की उनके स्कूलों से मोटी कमाई होती है जिसका इस्तेमाल वे हिंदुओं के धर्मांतरण में करते हैं। उनका कहना है कि ये मिशनरीज अपने स्कूलों के जरिये गलत तरीके से मोटी कमाई करती हैं और इस पूरे खेल में इन स्कूलों के प्रिंसिपलों की बड़ी भूमिका होती है। इनकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। 
 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में