December 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

आगरा के बिचपुरी में अत्याधुनिक आरएमसी प्लांट ‘श्रीजी कंक्रीट’ का शुभारंभ; गुप्ता बंधुओं ने किया हाई-क्वालिटी कंक्रीट का वादा

आगरा।
आगरा में दो शिवहरे कजिन्स श्री नितिन गुप्ता और श्री सार्थक गुप्ता (शिवहरे) ने रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट शुरू किया है। बिचपुरी के अंगूठी गांव स्थित इस अत्याधुनिक प्लांट की हाई-क्वालिटी निर्माण सामग्री आगरा और करीब 70 किलोमीटर के रेडियस में आने वाले मथुरा, फिरोजाबाद, भरतपुर और धौलपुर के क्षेत्रों में औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय विकास की जरूरतों को पूरा करेगी।

बिचपुरी से अछनेरा रोड पर करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित अंगूठी गांव में लगभग 4 बीघा के भूखंड पर ‘श्रीजी कंक्रीट’ नाम से इस अत्याधुनिक आरएमसी प्लांट का शुभारंभ श्री नितिन गुप्ता और श्री सार्थक गुप्ता ने धार्मिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। आपको बता दें कि श्री नितिन गुप्ता और श्री सार्थक गुप्ता नजदीकी रिश्ते में मौसेरे भाई है। श्री नितिन गुप्ता इटावा में जसवंतनगर के रहने वाले हैं, और प्रतिष्ठित ‘लाला भट्टेवाले’ परिवार से हैं। ईट निर्माण का उनका पारिवारिक कारोबार है। स्व. श्री रामनाथ गुप्ता के पौत्र और श्री अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र श्री नितिन गुप्ता आगरा में शास्त्रीपुरम स्थित श्री कृष्णा लोक अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं श्री सार्थक गुप्ता आगरा में नाई की मंडी निवासी स्व. श्री पन्नालाल शिवहरे के प्रपौत्र और स्व. श्री सतीशचंद गुप्ता के पौत्र हैं। उनके पिता श्री पंकज गुप्ता हार्डवेयर कारोबारी हैं। श्री सार्थक गुप्ता का परिवार भी श्री कृष्णा लोक अपार्टमेंट में रहता है।

श्री सार्थक गुप्ता ने बताया कि उनके प्लांट में अत्याधुनिक मशीनों से रेडी-मिक्स कंक्रीट तैयार किया जाता है जिसमें बैचिंग सिस्टम के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी की सीमेंट और एग्रीगेट (जैसे रेत और बजरी) के सटीक अनुपात को पानी के इस्तेमाल से मिश्रित किया जाता है। प्लांट की क्षमता 30 क्यूबिक मीटर आरएमसी प्रतिघंटा की है। तैयार आरएमसी को साइट तक पहुंचाने के लिए प्लांट में चार ट्रांजिट मिक्सर उपलब्ध हैं, परिवहन के दौरान ये मिक्सर एक अक्ष पर घूमता रहता है जिससे उसमें रखी कंक्रीट सेट नहीं हो पाती है। साइट पर कंक्रीट को छत तक पहुंचाने के लिए एक कंक्रीट पंप भी है जो पचास मंजिल तक कंक्रीट को चढ़ा सकती है।

निर्माण सामग्री (ईंट, रेत, बजरी आदि) के कारोबारी श्री विपिन गुप्ता का कहना है कि आरएमसी की डिमांड अब काफी बढ़ चुकी है। यह श्रम और समय की बचत के कारण काफी कॉस्ट-इफेक्टिव (कम लागत) साबित हो रही है। उनका मानना है कि गुप्ता बंधुओं का अत्याधुनिक ‘आरएमसी बैचिंग प्लांट’ का शानदार उत्पाद अपनी त्वरित आपूर्ति प्रणाली के साथ शहर में औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट्स के स्वामियों व संचालनकर्ताओं की हर अपेक्षा पर खरा उतरेगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video