—————शोक संदेश—————————–
ग्वालियर में नई सड़क निवासी राजेश शिवहरे की माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी शिवहरे (पत्नी स्व. श्री रामजीदास शिवहरे) का कोरोना से निधन हो गया। वह हफ्तेभर से अस्पताल में भर्ती थीं, गुरुवार 6 मई की सुबह करीब सवा पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनोंं ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोकाकुलः-
राजेश शिवहरे-श्वेता शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
रजनी गुप्ता-अनिल गुप्ता (पुत्री-दामाद), हेमलता शिवहरे (पुत्री)
प्रांजल शिवहरे (पौत्र), शिवन्या शिवहरे (पौत्री)
निवासः-शिवहरे धर्मशाला, नई सड़क, लश्कर, ग्वालियर-474001
संपर्क-9907810984, 9826404747
समाचार
ग्वालियरः श्रीमती लक्ष्मी देवी शिवहरे का कोरोना से निधन, अंतिम संस्कार 11 बजे
- by admin
- May 6, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago


Leave feedback about this