August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फैन्स क्लब ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे का बर्थडे

आगरा।
भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं शिवहरेवाणी के प्रवर्तक श्री विजय शिवहरे को आज 12 जुलाई को उनके जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है। इधर विजय शिवहरे फैन्स क्लब के युवा सदस्यों ने इस दिन को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, जो सुबह केक काटने की एक रस्म अदायगी से शुरू हुआ और गौसेवा, कुष्ठाश्रम में पौधारोपण, कुष्ठरोगियों को वस्त्रदान एवं भोजन जैसे सरोकारपूर्ण आयोजनों के साथ दोपहर को संपन्न हुआ। 
बता दें कि श्री विजय शिवहरे भाजपा की प्रदेश इकाई में मंत्री बनने से पहले पार्टी के महानगर अध्यक्ष और ब्रज प्रांत प्रवक्ता जैसे पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं। युवा कार्यकर्ताओं का समर्थन उनकी राजनीति का सबसे सशक्त आधार है, जो आज उनके जन्मदिन पर भी नजर आया। इन्हीं युवा कार्यकर्ताओं ने विजय शिवहरे फैन्स क्लब बनाया हुआ। 

फैन्स क्लब के इन सदस्यों ने सुबह साढ़े सात बजे ही श्री विजय शिवहरे के नार्थ ईदगाह स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया। वे विशेष रूप से तैयार कराया केक साथ लेकर आए थे जिसे श्री विजय शिवहरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा शिवहरे ने मिलकर काटा। इसके साथ ही केक खाने-खिलाने और बधाई देने का सिलसिला चल निकला। श्री विजय शिवहरे के पुत्र श्री उमंग शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी लोग शाहगंज में कोठी मीनाबाजार स्थित गौशाला पहुंचे और गौसेवा कर सभी ने हिंदू धर्म व संस्कृति के उत्थान के साथ ही गौ संरक्षण का संकल्प लिया। 

मुख्य आयोजन ताजगंज स्थित कुष्ठाश्रम पर हुआ जहां फैन्स क्लब के साथ ही भाजपा के सभी प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने श्री विजय शिवहरे का जोरदार स्वागत किया। श्री विजय शिवहरे कुष्ठाश्रम परिसर में फलदार और छायादार वृक्षों की पौध रोंपी, और आश्रम में कुष्ठरोगियों को वस्त्र भेंट कर भोजन कराया। यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री विजय शिवहरे से केक कटवाया। इस दौरान श्री विजय शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से जन-जन से जुड़कर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों की जानकारी उन तक पहुंचाने की अपील की।

इस दौरान महानगर युवा मोर्चा प्रभारी श्री नीतेश शिवहरे, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी श्री अमित शिवहरे, युवा नेता श्री विकास गुप्ता शिवहरे (महानगर अध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार संगठन) , महिला मोर्चा की श्रीमती रचना शिवहरे, गुड्डू शिवहरे समेत युवा स्वजातीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आगरा महानगर उपाध्यक्ष श्री हेमंत भोजवानी जी,  पार्षद श्री संजीव चौबे जी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री राहुल आर्य,  किशोर कुमार, बंटी बघेल जी,  युवामोर्चा मंत्री शशांक भदौरिया,  कौशल,  अभिषेक,, आशीष, अंकित शर्मा,  सी.एम पंडित, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति रक्तदान शिविर की तैयारियां

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    Uncategorized, वुमन पॉवर, समाचार

    दाऊजी मंदिर में महिलाओं व बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा

    Uncategorized, समाचार

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे)