November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जोश की डबल डोज; शिवहरे समाज के होली मिलन में एमएलसी प्रत्याशी विजय शिवहरे का जोरदार स्वागत; दो माताओं को वृद्धजन सम्मान

आगरा। 
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में 19 मार्च की शाम हुए होली मिलन समारोह में समाजबंधुओं ने आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे का जोरदार स्वागत किया। समाजबंधुओं ने भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए विजय शिवहरे को विजयी बनाने में सहयोग की अपील की। इस दौरान समाज ने दो माताओं को वृद्धजन सम्मान से सम्मानित किया। 
राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि विजय भाई को टिकट मिलना राजनीति के क्षेत्र में शिवहरे समाज की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है, और हम सबको इसे सेलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि चुनाव में विजय शिवहरे का विजयी होना भी सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि आगामी 21 मार्च को विजय शिवहरे नामांकन दाखिल करेंगे, और आगरा के शिवहरे समाज के लिए शक्ति प्रदर्शन का यह पहला अवसर होगा। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस में शामिल होने की अपील की।

दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजय शिवहरे का एमएलसी प्रत्याशी होना आगरा में राजनीति के क्षेत्र में शिवहरे समाज के प्रभुत्व की शुरूआत है। नई पीढ़ी के कई युवा राजनीति में काफी सक्रिय हैं और उनसे उम्मीद है कि वे भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियां हासिल करेंगे। दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी विजय शिवहरे के प्रत्याशी बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे समाज को होली का तोहफा बताया। 

इस अवसर पर उपस्थित श्री विजय शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम किया, इसी के पुरस्कार के तौर पर पार्टी ने उन्हें एमएलसी का टिकट दिया है। स्वजातीय होने के नाते आप लोगों ने जिस उत्साह से इस घोषणा का स्वागत किया है, उसने मुझे अभिभूत कर दिया है। उन्होंने सभी समाजबंधुओं को होली की बधाई देते हुए कहा कि शिवहरे मेरी पहचान है, औऱ मैं अपन समाज के किसी भी काम में कभी पीछे नहीं हटूंगा।  
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में श्री विजय शिवहरे, भगवान स्वरूप शिवहरे, बिजनेश शिवहरे, अरविंद गुप्ता और दोनों मंदिरों की कार्यकारिणियों ने नाई की मंडी निवासी 87 वर्षीय श्रीमती बिसन देवी पत्नी स्व. श्री दीनदयाल गुप्ता और दयालबाग निवासी 82 वर्षीय श्रीमती सुशीला देवी पत्नी श्री सुरेंद्र गुप्ता को दुशाला व माला पहनाकर औऱ सम्मान-पत्र भेंट कर वृद्धजन सम्मान से म्मानित किया। दोनों माताओं के परिवारीजन भी इस दौरन उपस्थित रहे। इस अवसर पर दाऊजी मंदिर के महंत श्री महेश पंडितजी को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाना था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के चलते वह नहीं आ सके। दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता उन्हें उनके घर जाकर विशेष सम्मान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को ठंडाई और नाश्ते के पैकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू एवं दाऊजी मंदिर के सचिव एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) ने किया। 

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव मुकुंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, वरिष्ठ पदाधिकारी संजय शिवहरे, ऋषिरंजन शिवहरे, धीरज शिवहरे, मीडिया प्रभारी अमित शिवहरे (संयोजक, शिवहरे समाज एकता परिषद) का योगदान रहा। कार्यक्रम में दाऊजी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष सुनील शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, विकास गुप्ता (सह-संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, ब्रजक्षेत्र भाजपा), रवि गुप्ता (ए टु जेड), सुशील शिवहरे बबलू, धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), मोतीलाल शिवहरे, सुगम शिवहरे (युवा भाजपा नेता) समेत समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। 
कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा), वरिष्ठ भाजपा नेता केके शिवहरे, ब्रजमोहन शिवहरे (प्रिंटिंग प्रेस), मुन्नालाल शिवहरे, रामदास गुप्ता, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मास्टर साहब, रामगोपाल गुप्ता, एडवोकेट कमल गुप्ता, सुशील गुप्ता (फीरोजाबाद), विमल शिवहरे, श्रीरंजन शिवहरे, जनवादी कवि सीमंत साहू, सरजू शिवहरे काकेभाई, कैलाशचंद गुप्ता, युवा भाजपा नेता गौरव गुप्ता, योगेश गुप्ता भुल्लन, शिवहरे समाज एकता परिषद के हिमांशु शिवहरे, विकास गुप्ता एडवोकेट, लवकेश गुप्ता एडवोकेट, जीतेंद्र शिवहरे जीतू. निरंजन शिवहरे, कवि गुप्ता, दीपेश जायसवाल, अनुराग शिवहरे, श्रीमती मालती देवी शिवहरे, श्रीमती सोनिया शिवहरे, श्रीमती भावा शिवहरे, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती कंचन शिवहरे समेत खासी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video