May 14, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
बिज़नेस

होटल मोती पैलेस में शुरू हुआ ‘ग्लैम स्टूडियोज’ सैलून; केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर ने किया उदघाटन; पहले ही दिन चमकाए कई चेहरे

आगरा
जरूरी नहीं कि हर कोई ‘खूबसूरत’ लगे, लेकिन ‘खूबसूरत’ दिखने की संभावनाएं हर किसी मे होती हैं। आज के दौर में अच्छा दिखना भी प्रगति के रास्ते खोलता है। औऱ, जो लोग तरक्की इस रहस्य को जानते हैं, उनके लिए ‘ग्लैम स्टूडियोज’ कोई नया नाम नहीं है।  देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में हजारों लोगों के जीवन को बदल चुके ‘ग्लैम स्टूडियोज’ की सेवाएं आप आगरा में भी प्राप्त कर सकते हैं।

शहर के बीचों-बीच धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस मे ‘ग्लैम स्टूडियोज यूनीसेक्स सैलून’ चालू हो चुका है। आला दर्जे की सेवाएं, मगर दाम बहुत वाजिब और ऊपर से 50 पर्सेंट का ओपनिंग डिस्काउंट। स्थानीय सांसद और केंद्रीय विधिक एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिहं बघेल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल और फतेहपुरसीकरी के सांसद श्री राजकुमार चाहर ने 29 अक्टूबर को फीता काटकर सैलून का विधिवत उदघाटन किया। 
यह फ्रेंचाइजी श्री उमंग शिवहरे ने शुरू की है, जो भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे के पुत्र हैं। श्री उमंग शिवहरे ने बताया कि ग्लैम स्टूडियोज देश की सबसे तेजी से उभरने वाली ‘सैलून श्रृंखला’ है और यह आगरा में इसका पहला सैलून है। ग्लैम स्टूडियोज को क्रेडिट जाता है कि इसने प्रीमियम गुणवत्ता के साथ बजट सैलून की शुरुआत कर मध्यमवर्गीय परिवारों के सपनों को साकार करने का काम किया है।
दीपावली और उद्घाटन के अवसर दुल्हन का मेकअप, स्किन केयर केराटिन, स्मूथीनिंग हेयरकट,  वैक्सीन, पेडीक्योर, मैनीक्योर, बालों में कलर, एयरब्रश मेकअप, नेल्स आदि पर पचास प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं। 
उदघाटन समारोह में आए अतिथियों का स्वागत भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे,  श्री बिजनेश शिवहरे (अध्यक्ष, दाऊजी मंदिर समिति), श्री मुकेश शिवहरे, श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी’, श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’, हर्षित शिवहरे, संस्कार शिवहरे और युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे ने किया। वहीं महिला अतिथियों का स्वागत श्रीमती शिवांशी उमंग शिवहरे, श्रीमती शोभा विजय शिवहरे, श्रीमती शीला बिजनेश शिवहरे, श्रीमती राधा मुकेश शिवहरे, श्रीमती आरती रवि शिवहरे एवं श्रीमती अंजना अजय शिवहरे ने किया। 
इस दौरान कई अतिथियों ने सैलून की सेवाएं प्राप्त कीं, और संतुष्ट होकर लौटे। होटल मोती पैलेस में डाउनटाउन कैफे के ठीक ऊपर यह सैलून स्थापित किया गया है जो हफ्ते में सातों दिन सुबह दस बजे से रात 8 बजे तक ओपन रहेगा। 

उदघाटन समारोह में दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता राम भाई (वरिष्ठ भाजपा नेता), ब्रजक्षेत्र भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्री विकास गुप्ता, दाऊजी मंदिर समिति के महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता, शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू, फोटो जर्नलिस्ट श्री अमित शिवहरे (शिवहरे समाज एकता परिषद), युवा भाजपा नेता अमित शिवहरे (ताजगंज) एवं अमित शिवहरे समेत शिवहरे समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।
समारोह में विधायक पूरन प्रकाश, महेश गोयल,  संजय अग्रवाल, उप्र. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अशफाक सैफी, महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित,  श्याम भदौरिया, पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, संजीव चौबे, प्रशांत गुप्ता, आशीष दुबे, नितेश अग्रवाल, अशोक पिप्पल, बबलू लोधी, मंजू वार्ष्णेय, अवधेश रावत, शरद चौहान, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अनुज जैन, हरतेग सिंह आहूजा, अभिषेक वर्मा, बंटी बघेल, अमित ग्वाला आदि मौजूद रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video